December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

किसानों ने मांगी मंडी प्रधानमंत्री ने उन्हें थमा दी भयंकर मंदी:-

1 min read

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने महंगाई और मंदी को लेकर सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि वह पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है और किसानों तथा गरीबों को नजरअंदाज कर रही है।

श्री गांधी ने एक ट्वीट में तुकबंदी कर सरकार पर तंज करते हुए कहा कि देश के किसानों ने मांगी मंडी, प्रधानमंत्री ने उन्हें थमा दी भयंकर मंदी।

After drama over detention while going to Hathras, Rahul, Priyanka released  - Daijiworld.com

कांग्रेस नेता ने इस ट्वीट के साथ ही मंडी की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार में किसानों ने सरकार के कृषि उत्पाद बाजार समिति-एपीएमसी जैसे सुधार वाले कदमों को नकार दिया है।

श्रीमती वाड्रा ने कहा कि भाजपा का जनता को दिवाली का गिफ्ट : भयंकर महंगाई। भाजपा का अपने पूंजीपति मित्र को दिवाली गिफ्ट : 6 एयरपोर्ट। पूंजीपतियों का साथ, पूंजीपतियों का विकास।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.