कोरोना का संदिग्ध मरीज हुआ वैन से फरार मामला हुआ दर्ज :-
1 min readदेश में ही नहीं अब उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है. वहीँ प्रदेश में राज्य सरकार और प्रशासन इसे अब और तेज़ी से फैलने से रोकने की पुरजोर कोशिश तो कर रही हैं, लेकिन कामयाब नहीं हो प् रही हैं. देश में बढ़ते हुए कोरोना के मामले को मद्देनज़र रखते हुए ही केन्द्र सरकार ने पुरे देश भर में 21दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी जो कि 14अप्रैल तक चलने वाली हैं. वहीँ लॉकडाउन में महज़ 12दिन ही बचे हैं. वहीँ अभी जो खबर उत्तर प्रदेश से आ रही हैं वह सचमुच चौका देने वाली हैं. बता दे कि यूपी के हाथरस जिले के एक क्वारनटीन सेंटर से करीब 35कोरोना वायरस के संदिग्ध की फरार होने की खबर आ रही हैं |
बता दे कि उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सादाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा बिसावर के प्राथमिक विद्यालय में अन्य राज्यों से आए 35लोगों को क्वारनटीन के लिए रखा गया था. लेकिन प्रशानिक लापहरवाही के कारण उन सभी लोगों ने रात में चकमा देकर मौके से फरार हो गए हैं. वािण उन लोगों की छानबीन चल रही हैं |
बता दें कि जिलाधिकारी द्वारा उस प्राथमिक विद्यालय में उन लोगों के खाने-पीने की और अन्य व्यवस्थाओं के लिए वहां के पंचायत सचिव को ड्यूटी पर लगाया गया था. वहीँ जैसे ही पंचायत सचिव उन लोगों को खाना खिला कर विद्यालय से अलग हुए वैसे ही उन लोगों ने चकमा देकर मौके से फरार हो गए |