December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

कोरोना का संदिग्ध मरीज हुआ वैन से फरार मामला हुआ दर्ज :-

1 min read

देश में ही नहीं अब उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेज़ी से अपने पैर पसार रहा है. वहीँ प्रदेश में राज्य सरकार और प्रशासन इसे अब और तेज़ी से फैलने से रोकने की पुरजोर कोशिश तो कर रही हैं, लेकिन कामयाब नहीं हो प् रही हैं. देश में बढ़ते हुए कोरोना के मामले को मद्देनज़र रखते हुए ही केन्द्र सरकार ने पुरे देश भर में 21दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की थी जो कि 14अप्रैल तक चलने वाली हैं. वहीँ लॉकडाउन में महज़ 12दिन ही बचे हैं. वहीँ अभी जो खबर उत्तर प्रदेश से आ रही हैं वह सचमुच चौका देने वाली हैं. बता दे कि यूपी के हाथरस जिले के एक क्वारनटीन सेंटर से करीब 35कोरोना वायरस के संदिग्ध की फरार होने की खबर आ रही हैं |

Driver Ran Away To Leave Corona Positive Inside Ambulance - कोरोना सन्दिग्ध  को एम्बुलेंस सहित बीच रास्ते में छोड़कर भागा ड्राइवर, स्वास्थ्यकर्मी भी हुआ  फरार, जानें ...

बता दे कि उत्तर प्रदेश में हाथरस जिले के सादाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा बिसावर के प्राथमिक विद्यालय में अन्य राज्यों से आए 35लोगों को क्वारनटीन के लिए रखा गया था. लेकिन प्रशानिक लापहरवाही के कारण उन सभी लोगों ने रात में चकमा देकर मौके से फरार हो गए हैं. वािण उन लोगों की छानबीन चल रही हैं |

Corona 39 s havoc Send 9 labs to Delhi lab for samples of two suspected  youths from Nepal England - कोरोना का कहर : नेपाल, इंग्लैंड से आए दो संदिग्ध  युवकों के

बता दें कि जिलाधिकारी द्वारा उस प्राथमिक विद्यालय में उन लोगों के खाने-पीने की और अन्य व्यवस्थाओं के लिए वहां के पंचायत सचिव को ड्यूटी पर लगाया गया था. वहीँ जैसे ही पंचायत सचिव उन लोगों को खाना खिला कर विद्यालय से अलग हुए वैसे ही उन लोगों ने चकमा देकर मौके से फरार हो गए |

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.