January 5, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

मोरटक्का पुल पर वाहन की वाहनों की हुई टक्कर, पुल पर लटका डाला :-

1 min read

इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर स्थित मोरटक्का पुल पर शनिवार तड़के 4 बजे एक अज्ञात ट्रक बल्कर टैंकर को टक्कर मार दी। जिससे टैंकर असंतुलित होकर नर्मदा नदी के पुल पर लटक गया। टैंकर को टक्कर मारने वाला वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। टैंकर चालक श्यामलाल ने बताया कि वह खंडवा जिले मूंदी से बदनावर जा रहा था। घटना के दौरान टैंकर में चालक श्यामलाल और परिचालक रामलाल सवार थे।

Accident Between Bus And Truck On Mortakka Bridge - BIG BREAKING : पुल पर  ट्रक से भिड़ंत, नर्मदा में गिरने से बची यात्रियों से भरी एसी बस, वीडियो |  Patrika News

घटना की सूचना लगते ही डायल 100 मौके पर पहुंची। पुलिस आरक्षक दीपक यादव ने बताया कि टैंकर में सवार चालक और परिचालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। पुल पर वाहनों का जाम नहीं लगे इसलिए पुल के दोनों और से बारी-बारी से वाहनों को निकाला जा रहा है। उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व भी एक यात्री बस अनियंत्रित हो कर पुल पर लटक गई थी।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.