December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

विधायक ने दिया वोकल फार लोकल का संदेश लाई बताशे खरीदे :-

1 min read

इटारसी (होशंगाबाद)। गांधी मैदान में लगे दीपावली के त्योहारी बाजार पहुंचकर विधायक डॉ सीतासरन शर्मा ने मैदान में दिए, लाई, बताशे ओर लक्ष्मी प्रतिमा की बिक्री कर रहे दुकानदारों से सामग्री खरीद कर विधायक ने वोकल फोर लोकल’ का संदेश दिया। शर्मा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वोकल फोर लोकल अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा स्वदेशी सामान उपयोग करें, ताकि स्थानीय कारीगरों को लाभ हो सके। हर साल की तरह इस बार भी मैदान पर पारंपरिक बाजार सज गया है। कोरोना काल मे 6 माह से बेरोजगार कलाकारों को दिवाली ने रोजगार का अवसर दिया है। बाजार में लक्ष्मी प्रतिमाएं, दिए, लाई बताशे समेत कई तरह के वस्तुएं स्थानीय बाजार में आईं हैं। बाजार में खरीदी के दौरान शर्मा ने मास्क और सैनिटाइजर के साथ ग्लब्स भी पहने हुए थे। इस दौरान उन्होंने लोगों को कोविड गाइडलाइन के नियमों का पालन करने की सलाह भी दी।

प्रधानमंत्री ने लोकल के लिए वोकल बनने का दिया संदेश - Bihar Lakhisarai  General News

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.