घाट बनाने के दौरान हादसा, नदी में डूबने से शख्स की मौत :-
1 min readमुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना इलाके के बूढ़ी गंडक नदी पर शेखपुर ढाब के नजदीक घाट बनाने के दौरान एक शख्स की डूबकर मौत हो गई. जिसके बाद घर में कोहराम मच गया है |
मृतक की पहचान शिवशंकर शाह के रुप में की गई है. मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बूढ़ी गंडक नदी पर घाट बनाने का काम हो रहा था, तभी घाट बनाने में जुटे शिवशंकर का पैर फिसला और वह गहरे पानी में समा गया. मौके पर मौजूद स्थानीय गोताखोरों ने बाहर निकाल पर तबतक उसकी मौत हो गई थी हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंच अहियापुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है. वहीं हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है |
loading...