May 7, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

राजस्थान में नाइट कर्फ्यू का ऐलान, शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोग नहीं हो सकेंगे शामिल :-

1 min read

देश के कई राज्यों में कोरोनावायरस महामारी का प्रकोप फिर से बढ़ता दिख रहा है। लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए महाराष्ट्र, गुजरात और मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में सख्ती बरती जा रही है। गुजरात और मध्यप्रदेश के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाए जाने के ऐलान के बाद अब राजस्थान सरकार ने अपने 8 शहरों में भी नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया है।
शादी समारोह में 50 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकेंगे। पहले यह संख्या 100 लोगों की थी। देवउठनी एकादशी के बाद होने वाले विवाह समारोह में इसका सीधा असर देखा जाएगा।

कोरोना को रोकने के लिए अहमदाबाद में लगा 60 घंटे का कर्फ्यू, जरूरी सामान के  लिए बाजार दौड़े लोग, अफरा-तफरी मची

राजस्थान में भी कोरोना की स्थिति भयावह होती जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आवास पर आज मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई।

राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में कोरोना संक्रमण को रोकने के उपायों पर मंथन हुआ, जिसमें कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित 8 शहरों (जयपुर, जोधपुर, कोटा, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, अलवर एवं भीलवाड़ा) में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने सहित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। राजस्थान में शनिवार को 3007 नए मामले सामने आए। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्‍या 2,40,676 हो गई।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.