8 माह बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टीम इंडिया की वापसी, ऑस्ट्रेलिया की पहले बल्लेबाजी :-
1 min readटीम इंडिया ने शुक्रवार को कोरोनाकाल में 8 माह बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही 3 मैचों की श्रंखला के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इस मैच में दर्शकों को भी मैदान में बैठकर मैच देखने की इजाजत दी गई है।
काली पट्टी में खिलाड़ी : भारत और ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेटर शुक्रवार को पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की शुरुआत से पहले डीन जोन्स के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा। खिलाड़ी इस मैच में बांह पर कालीपट्टी बांधकर खेल रहे हैं। जोन्स का सितंबर में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान निधन हो गया था।
टीमें-
भारत : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रवीन्द्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी
ऑस्ट्रेलिया : आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड, एलेक्स कैरी