कोरोना की कौवैक्सीन का आज से भोपाल में तीसरे फेज का ट्रायल :-
1 min readकोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे लोगों को बचाने के लिए देश में तैयार हो रही भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन ‘कोवैक्सिन’ का तीसरे चरण का ट्रायल आज से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में होने जा रहा है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साझेदारी के साथ ‘कोवैक्सिन’ के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए देश के 25 शहरों को चुना गया है जिसमें राजधानी भोपाल भी शामिल है।
राजधानी पहुंच गई है और अब इसका राजधानी के गांधी मेडिकल कॉलेज और पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में ट्रायल किया जाएगा।
आज राजधानी के पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में ‘कोवैक्सिन’ का तीसरे चरण के ट्रायल में वॉलिटियर को पहला डोज लगाया जाएगा। वैक्सीन का डोज देने से पहले वॉलिटियर्स की पूरी काउंसलिंग की जाएगी और वैक्सीन से संबंधित पूरी जानकारी दी जाएगी। मेडिकल एक्सपर्ट के मुताबिक ट्रायल के इस फेज में पहले दिन किसी एक वॉलिटियर्स को वैक्सीन का डोज दिया जाएगा।
भारत बायोटक की तैयार की गई कोवैक्सिन के ट्रायल के लिए शहर कई सामाजिक कार्यकर्ताओं स्वेच्छा से आगे आकर अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।‘कोवैक्सिन’ का ट्रायल दोनों ही मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग की मॉनिटिरिंग में किया जाएगा।