April 30, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

आरबीआई ने किया क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान, ब्याज दरों में बदलाव नहीं :-

1 min read

रिजर्व बैंक (RBI) के प्रमुख शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान कर दिया। नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इससे ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा। जानिए क्रेडिट पॉलिसी की खास बातें…

RBI Monetary Policy 6 Aug 2020: रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में कोई बदलाव  नहीं किया, रेपो रेट 4 फीसदी पर बरकरार - News Nation

-आरबीआई गवर्नर ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति के सभी सदस्यों ने मुद्रास्फीति के उच्च स्तर को देखते हुए नीतिगत दर को यथावत रखने के पक्ष में निर्णय किया।
-आरबीआई ने मौद्रिक नीति में नरम रुख को बरकरार रखा, सर्दियों में महंगाई दर में कमी आने की उम्मीद जताई
-अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार दिख रहा है और क्षेत्र भी सुधार की राह पर लौट रहे हैं।
-चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में दिखे आर्थिक पुनरूद्धार के शुरुआती संकेत।
-हम सुनिश्चित करेंगे कि अर्थव्यवस्था में पर्याप्त नकदी उपलब्ध हो, जरूरत पड़ने पर आवश्यक कदम उठाएंगे।
-वित्तीय बाजार व्यवस्थित तरीके से काम कर रहे हैं।
-रिजर्व बैंक वित्तीय प्रणाली में जमाकर्ताओं का हित सुरक्षित रखने के लिए प्रतिबद्ध।

-चालू वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था में 7.5 प्रतिशत गिरावट का अनुमान।
-उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति तीसरी तिमाही में 6.8 प्रतिशत, चौथी तिमाही में 5.8 प्रतिशत रहने का अनुमान।
-रिजर्व बैंक ने कहा कि वाणिज्यिक बैंक 2019-20 के लिये लाभांश का भुगतान नहीं करेंगे।

loading...

You may have missed

Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.