कनाडा के पीएम ने फिर दिया किसान आंदोलन पर बड़ा बयान, भारत की नाराजगी को किया नजरअंदाज :-
1 min readकनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने एक बार फिर किसान आंदोलन पर बयान देते हुए कहा कि कनाडा दुनियाभर में मानवाधिकारों के लिए खड़ा है। उन्होंने कहा कि कहीं भी शांतिपूर्ण प्रदर्शन तो वह उनके लिए लड़ने के लिए तैयार है। ट्रुडो ने कहा कि कनाडा दुनियाभर में कहीं भी होने वाले शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार के लिए हमेशा खड़ा रहेगा। इस हफ्ते की शुरुआत में भी ट्रूडो ने किसान आंदोलन पर चिंता जाहिर करते हुए बयान दिया था।
भारत ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा था कि देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मामले में भारतीय विदेश मंत्रालय ने कनाडा के उच्चायुक्त को बुलाकर सख्त आपत्ति भी दर्ज कराई थी।
कनाडाई उच्चायुक्त को यह स्पष्ट कर दिया गया था कि भारतीय किसानों से संबंधित मुद्दों पर कनाडाई प्रधानमंत्री की टिप्पणी हमारे आंतरिक मामलों में अस्वीकार्य हस्तक्षेप के समान है।