May 6, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

किसानों को ट्रेक्टर पर लाल किले तक ले जाना चाहते हैं यह किसान नेता :-

1 min read

कृषि कानून के विरोध में किसानों का विरोध प्रदर्शन 10वें दिन भी जारी है। आज सरकार और किसान संगठनों के प्रतिनिधियों की 5वें दौर की बातचीत होनी है। इस बीच किसान नेता राकेश टिकेत ने कहा कि वह सरकार से किसानों को ट्रेक्टर से लाल किला, राष्ट्रपति भवन जाने के लिए अनुमति मांगेंगे।
भारतीय किसान यूनियन (BKU) राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा कि वह दिल्ली पुलिस से अनुमति मांगेगी कि किसानों को अपने ट्रैक्टरों पर महानगर में घूमने की अनुमति दी जाए ताकि वे लाल किले और राष्ट्रपति भवन जैसे लोकप्रिय स्थानों का दौरा कर सकें।

सोनभद्र-: बीजपुर के नटकू बैरियर पर पकडा गया अवैध बालू लदा ट्रैक्टर, सीज –  Khabar24 Live

टिकैत ने कहा कि ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करने के बाद किसान वापस गाजीपुर की सीमा पर लौटेंगे। यहां विरोध कर रहे कई किसान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पहली बार आए हैं और उन्हें महानगर देखने की अनुमति दी जानी चाहिए।

उन्होंने आगे कहा कि सरकारी प्रतिनिधियों के साथ बैठक में वे मांग करेंगे कि एनसीआर में 10 साल पुराने डीजल से चलने वाले ट्रैक्टरों पर एनजीटी की रोक को रद्द किया जाए। टिकैत ने कहा कि हम एनसीआर में 10 साल पुराने ट्रैक्टरों को चलने की अनुमति देने की मांग करेंगे।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.