December 17, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

लॉक पार कर जम्मू-कश्मीर आ पहुंचीं PoK की 2 बहनें, सेना जल्द भेजेगी वापस :-

1 min read

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में रहने वाली 2 नाबालिग बहनें भूलवश नियंत्रण रेखा पार कर जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में आ पहुंचीं, जिसके बाद रविवार को उन्हें हिरासत में ले लिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Jammu-Kashmir Latest News; Terrorist camps, launch pads in PoK full, Army's  response to CFV swift and hard | सेना ने कहा- पीओके के लॉन्च पैड्स में  आतंकी भरे हुए हैं, ये पाकिस्तानी

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि लाएबा जबैर (17) तथा उसकी छोटी बहन सना जबैर (13) पीओके की कहुटा तहसील के अब्बासपुर की निवासी हैं। नियंत्रण रेखा से लगे पुंछ सेक्टर में तैनात भारतीय सैनिकों ने उन्हें इस ओर घूमते हुए देखा था।

उन्होंने कहा, नियंत्रण रेखा पर तैनात हमारे सैनिकों ने उन पर नजरें बनाएं रखीं और किशोरियों को कोई नुकसान न हो, इसके लिए पूरी सावधानी बरती।प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें जल्द वापस भेजने के प्रयास किए जा रहे हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.