किसान आंदोलन में अब तक 10 किसानों की मौत, कांग्रेस ने जारी की लिस्ट :-
1 min readकृषि कानून वापस लेने की मांग को लेकर किसान दिल्ली बॉर्डर पर डटे हुए हैं। इस बीच कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया कि किसान आंदोलन में अब तक 10 किसानों की मौत हो चुकी है।
सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ‘किसान आंदोलन के दौरान 10 किसानों की मौत हो चुकी है। क्या इससे पीएम मोदी का दिल नहीं पसीजा?’ इस ट्वीट में सुरजेवाला ने मृत किसानों के नामों की लिस्ट भी जारी की है। उल्लेखनीय है कि सरकार और किसान नेताओं के बीच कई दौर की बातचीत के बाद भी इस मामले में कोई हल नहीं निकला है। किसान चाहते हैं कि सरकार कृषि कानून वापस लें जबकि सरकार इसमें संशोधन के लिए तो तैयार है लेकिन इस वापस नहीं लेना चाहती।
किसान नेताओं ने नए कृषि कानूनों में संशोधन करने के सरकार के प्रस्ताव को बुधवार को खारिज कर दिया और कहा कि वे शनिवार को जयपुर-दिल्ली और दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस-वे को बंद करेंगे। उन्होंने 14 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन का भी ऐलान किया है।