December 25, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

स्टॉक मार्किट: नए वर्ष के पहले दिन बढ़त के साथ खुले शेयर बाजार, शुरुआत में इन कंपनियों के चढ़े शेयर

1 min read

नए कैलेंडर वर्ष के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले। ऑटोमोबाइल एवं बैंकिंग कंपनियों के शेयरों में लिवाली से शुरुआती कारोबार में Sensex और निफ्टी में तेजी देखी गई। सुबह 09:54 बजे BSE के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक पर 163 अंक यानी 0.34 फीसद की तेजी के साथ 47,915.03 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी। इससे पिछले सत्र में Sensex 47,751.33 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में Sensex बढ़त के साथ 47,785.28 अंक के स्तर पर खुला। 

NSE Nifty पर सुबह 10:07 बजे 44.25 अंक यानी 0.32 फीसद की तेजी के साथ 14,026.00 अंक के स्तर पर ट्रेडिंग हो रही थी।

Sensex पर सुबह 09:54 बजे महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयरों में सबसे ज्यादा 1.97 फीसद की बढ़त देखने को मिली। इसी तरह स्टेट बैंक के शेयरों में 1.18 फीसद की तेजी दर्ज की गई। इनके अतिरिक्त टीसीएस, एचडीएफसी, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, लार्सन एंड टुब्रो, मारुति, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, ओएनजीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, डॉक्टर रेड्डीज, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, एचसीएल टेक, रिलायंस, भारती एयरटेल और बजाज फिनजर्व के शेयर हरे निशान के साथ ट्रेंड कर रहे थे।

दूसरी ओर, सन फार्मा , एनटीपीसी, पावरग्रिड, एशियन पेंट, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक और नेस्ले इंडिया के शेयर लाल निशान के साथ ट्रेंड कर रहे थे।

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (FPI) भारतीय शेयर बाजारों में तेजी के प्रमुख वाहक रहे हैं। शेयर बाजार पर उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के मुताबिक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने गुरुवार को शुद्ध आधार पर 1,135.59 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों की लिवाली की।

कैलेंडर वर्ष 2020 में सेंसेक्स में कुल 15.7 फीसद जबकि निफ्टी में 14.9 फीसद का उछाल देखने को मिला।

अमेरिकी बाजार भी गुरुवार को कोविड-19 से प्रभावित साल के आखिरी दिन रिकॉर्ड उच्च स्तर पर बंद हुए।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.