December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ का ट्रेलर रिलीज, देंखे वीडियो

1 min read

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर (Madam Chief Minister) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. नाम से ही जाहिर है कि ये एक पॉलिटिकल फिल्म है जिसमें कई ऐसी झलकियां दिखाई गई हैं जिन्हें लेकर देश में राजनीति हो रही है.

इस फिल्म में एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई गई है जो दलित है लेकिन अपनी बदौलत वो मुख्यमंत्री बनती है. उसके लिए ये रास्ता आसान नहीं है. मंदिर में सिर्फ ऊंची जाति के लोगों की एंट्री को लेकर भी इसमें सवाल उठाया गया है. इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी शुरु हो गई है.

जब ऋचा ने इस फिल्म का पोस्ट शेयर किया तो लोगों ने सवाल उठाए कि ऐसी भूमिका के लिए कोई दलित एक्टर क्यों नहीं लिया गया?

फिल्म के पोस्टर में ऋचा हाथ में झाड़ू लिए दिखी हैं.  इस पर कई दिग्गज हस्तियां सवाल उठा रही हैं कि क्यों बॉलीवुड किसी दलित को बिना झाड़ू के नहीं दिखा सकता है.

फिल्म में ऋचा चड्ढा के अलावा सौरभ शुक्ला, मानव कौल, अक्षय ओबेरॉय और सुरभि चंद्रा मुख्य भूमिका में हैं.

ये फिल्म 22 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

देखें ट्रेलर

 

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.