December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

Ind vs Aus: तीसरे टेस्ट में भारत करेगा दो बदलाव, इन दो ओपनर और गेंदबाजों ने बढ़ाई रहाणे की मुश्किलें

1 min read

भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में दो बदलाव के साथ उतरेगी यह बात को तय है। रोहित शर्मा को टीम का उप कप्तान बनाया गया है मतलब वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। उमेश यादव चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं तो उनकी जगह भी किसी ना किसी गेंदबाज को मौका मिलना तय है। जानकारी के मुताबिक टी20 सीरीज में सबको प्रभावित करने वाले टी नटराजन को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है।

तीसरे टेस्ट मैच में कप्तान अजिंक्य रहाणे किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं इसका अंदाजा लगाया जाएगा तो वो कुछ ऐसा हो सकता है। हम आपको बताने जा रहे हैं टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किस कॉम्बिनेशन के साथ उतर सकती है।

ओपनिंग में रोहित और शुभमन

रोहित शर्मा की टीम में वापसी और शुभमन गिल के दमदार बल्लेबाजी के बाद पिछले दो मैच में रन बनाने में नाकाम रहे मयंक अग्रवाल का बाहर जाना तय माना जा रहा है।

चेतेश्वर, रहाणे और हनुमा मिडिल आर्डर में

तीसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा होंगे उनके स्थान से कोई भी छेड़छाड़ की संभावना नहीं है। चौथे स्थान पर कप्तान अजिंक्य रहाणे तो उनके बाद हनुमा विहारी बल्लेबाजी करने आ सकते हैं। वैसे कुछ लोगों ने हनुमा को बाहर कर मयंक को टीम में रखने का भी सुझाव दिया है लेकिन ऐसा हो कम लगता है।

विकेटकीपर रिषभ पंत

रिषभ पंत को तीसरे मैच में भी बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया उतारेगी। ऐसा करने के पीछे उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और प्रैक्टिस मैच में जमाया आतिशी शतक है।

जडेजा और अश्विन की फिरकी जोड़ी

आर अश्विन ने अब तक सीरीज में लाजवाब गेंदबाजी की है और जडेजा ने फिरकी के साथ दूसरे मैच में बल्लेबाजी के टीम के मुश्किल से निकाला था। यह जोड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए सिडनी में भी मुश्किल बन सकती है।

बुमराह, सिराज के साथ नटराजन

उमेश यादव के बाहर होने के बाद टीम में शामिल किए गए टी नटराजन को टेस्ट में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की और नटराजन के आने के रनों पर लगाम लगाने में टीम को मदद मिलेगी। वैसे शार्दुल ठाकुर और नवदीप सैनी को भी मौका दिए जाने के लेकर चर्चा चल रही है।

भारत का संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), हनुमा विहारी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, टी नटराजन/ शार्दुल ठाकुर

 

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.