December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

दो दिनों की लगातार गिरावट के बाद सोने की कीमतों में आई स्थिरता, जानिए ताजा भाव

1 min read

यदि आप भी सोना खरीदनों की सोच रहे हैं या फिर प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। बजट के बाद से सोने की कीमत में लगातार नरमी देखी जा रहा है। हालांकि आम बजट के तीसरे दिन आज के सोने की थोड़ी तेजी आई है। बजट के दिन और उसके दूसरे दिन भी सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई। अंतरराष्‍ट्रीय बाजारों में भी सोना-चांदी के भाव में नरमी दर्ज की जा रही है। जानकारों के मुताबिक वैश्विक स्तर पर कीमतों में गिरावट का असर भारतीय घरेलू बाजार में भी हुई है।

दिल्ली सर्राफा बाजार में 2 फरवरी यानी मंगलवार को 2021 को सोने की कीमत 480 रुपये प्रति 10 ग्राम की बड़ी गिरावट आई। वहीं चांदी के 3 हजार रुपये प्रति किग्रा से भी ज्‍यादा लुढ़क गया। पिछले कारोबारी सत्र यानी एक फरवरी जिस को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 48,182 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि चांदी 73,219 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव घटकर 1,847 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है जबकि चांदी का भाव गिरकर 27.50 डॉलर प्रति औंस पर है। जानकारों की मानें तो कोरोना वैक्‍सीन के वितरण और टीकाकरण अभियानों में तेजी का असर भी कीमती धातुओं की कीमतों पर पड़ रहा है। इनके मुताबिक मौजूदा भाव पर गोल्‍ड में निवेश का अच्‍छा मौका है क्‍योंकि 2021 में सोने की कीमत 63,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.