कपिल शर्मा से फैन ने पूछा बेटे का नाम, कॉमेडी किंग ने दिया ये जवाब
1 min readकॉमेडी किंग कपिल शर्मा हाल ही में फिर से पापा बने हैं। कपिल की वाइफ गिन्नी चथरथ ने 1 फरवरी को बेटे को जन्म दिया है। जिसकी खुशी खुद कॉमेडी किंग ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट के जरिए फैंस के साथ शेयर की। कपिल के पोस्ट पर फैंस अबतक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। साथ ही लोग कपिल के परिवार के खुश रहने की कामनाएं करते भी देखे जा सकते हैं। वहीं एक शख्स ने कमेंट कर कपिल के बेटे का नाम पूछा है, जिसपर कपिश शर्मा ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है।
फैंस और सेलेब्स से मिल रही बधाइयों को देखते हुए कपिल शर्मा ने हाल ही में एक और पोस्ट किया है। जिसके जरिए कॉमेडी किंग ने शुभकामनाओं के लिए सभी का आभार जताया है। कपिल ने ट्वीट में लिखा,’हमारे नन्हें बेटे के लिए आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद।’ जिस पर कमेंट करते हुए एक फैन ने कपिल से पूछ डाला,’बेटे का नाम क्या रखा है?’ इस पर कपिल ने जवाब देते हुए लिखा, ‘धन्यवाद, अभी नामकरण नहीं हुआ है। कपिल के इस जवाब से साफ हो गया है कि उन्होंने अभी तक अपने बेटे का नाम नहीं रखा है। साथ ही कपिल के बेटे का नाम जानने के लिए फैंस को अभी और इंतजार करना है।