December 20, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

सोना खरीदने का सुनहरा अवसर, लगातार पांचवें दिन कीमतों में गिरावट, जानिए रेट

1 min read

सोना खरीदारों के लिए खुशखबरा है। बजट के बाद से सोने की कीमत में लगातार गिरावट का दौर जारी है।  लगातार पांचवें दिन शुक्रवार को भी सोने और चांदी की कीमत में गिरावट देखी गई। एक फरवरी से लगातार सोना सस्ता हो रहा है। इस कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार से कारोबारी हफ्ता के अंतिम दिन शुक्रवार को भी सोना की कीमत में गिरावट दर्ज की गई।

गौरतलब है कि जब से बजट में मोदी सरकार ने सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी घटाने का ऐलान किया है तब से सोने की चमक फीकी पड़ने लगी है। बजट पेश होने के बाद से भारत में सोने की कीमत करीब 5 फीसदी नीचे आ चुकी हैं। पिछले 5 दिनों में सोने की कीमत में तकरीबन 2500 रुपये तक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।

शुक्रवार को सोने की कीमत 163 रुपए की गिरावट के साथ 46,738 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुई। गुरुवार को सोना 322 रुपये घटकर 47,135 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पहले बुधवार को सोना 47,457 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। जबकि मंगलवार को सोना 47,619 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं सोमवार को यानी एक फरवरी जिस को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 48,182 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

हालांकि, चांदी की कीमत 530 रुपये के लाभ के साथ 67,483 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई। वहीं गुरुवार को चांदी 972 रुपये गिरकर 67,170 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। चांदी की कीमत बुधवार को 68,142 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। इससे पहले मंगलवार को चांदी 69,560 रुपये प्रति किलोग्राम रही थी। जबकि एक फरवरी को चांदी 73,219 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई थी।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.