सोने के वायदा भाव में आई गिरावट, चांदी भी हुई महंगी, जानें क्या हैं भाव
1 min readसोने के वायदा भाव में शुक्रवार को मामूली गिरावट देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सुबह 10:27 बजे अप्रैल, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का भाव 29 रुपये यानी 0.06 फीसद की गिरावट के साथ 47,479 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। इससे पिछले सत्र में अप्रैल डिलिवरी वाले सोने का मूल्य 47,508 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था। जून, 2021 में डिलिवरी वाले सोने का दाम 33 रुपये यानी 0.07 फीसद की गिरावट के साथ 47,635 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा था। इससे पिछले सत्र में जून में डिलिवरी वाले सोने का भाव 47,668 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था।
वायदा बाजार में चांदी की कीमत
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सुबह 10:28 बजे मार्च, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 217 रुपये यानी 0.32 फीसद की तेजी के साथ 68,709 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। इससे पिछले सत्र में मार्च कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 68,492 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी। मई, 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाली चांदी की कीमत 123 रुपये यानी 0.18 फीसद की बढ़त के साथ 69,814 रुपये प्रति किलोग्राम पर चल रही थी। गुरुवार को मई, 2021 में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 69,691 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
वैश्विक स्तर पर सोने का मूल्य
ब्लूमबर्ग के मुताबिक कॉमेक्स पर अप्रैल, 2021 में कॉन्ट्रैक्ट वाले सोने का भाव चार डॉलर यानी 0.22 फीसद की गिरावट के साथ 1,822.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, हाजिर बाजार में सोने का दाम 3.49 डॉलर यानी 0.19 फीसद की गिरावट के साथ 1,822.02 डॉलर प्रति औंस पर चल रहा था।