January 5, 2025

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

ग्लोबल मार्केट के दबाव में भारत में भी सोना और चांदी हुआ सस्ता, जानें आज की कीमतें

1 min read

अमेरिकी बॉन्ड के यील्ड में कमी ना आने से इंटरनेशनल मार्केट में निवेशकों का गोल्ड की ओर रुझान घटता जा रहा है. इस वजह से इसकी कीमतें घट रही हैं. इंटरनेशनल मार्केट में इस गिरावट के असर से भारतीय बाजार में गोल्ड और सिल्वर की कीमतों में गिरावट आ रही है. शुक्रवार को एमसीएक्स में गोल्ड 0.3 फीसदी गिर कर 44,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया वहीं सिल्वर में 0.60 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 65,523 रुपये प्रति किलो पर आ गया.

दिल्ली मार्केट में गोल्ड गिरा

अहमदाबाद सर्राफा बाजार में शुक्रवार को स्पॉट गोल्ड 44,660 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका वहीं गोल्ड फ्यूचर 44,306 रुपये प्रति दस ग्राम पर बिका. वहीं गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने का भाव 217 रुपये गिर कर 44,372 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया. सोना बुधवार को 44,589 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर बंद हुआ था. चांदी 1217 रुपये नीचे गिर कर 66,598 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई. एक दिन पहले इसका भाव 67,815 पर बंद हुआ था.

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड एक सप्ताह में 2.3 फीसदी गिरा

ग्लोबल मार्केट में गोल्ड 0.2 फीसदी गिर कर 1693.79 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं आठ जून को यह गिर कर 1688.96 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया था. पिछले एक सप्ताह में इसके दाम 2.3 फीसदी गिर चुके हैं. गोल्ड ईटीएफ से लगातार आउटफ्लो जारी है. एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग भी कम हो गई है. विश्लेषकों का कहना है कि यील्ड में बढ़ोतरी की वजह से गोल्ड में गिरावट आ रही है. हालांकि उनका मानना है कि यील्ड में यह बढ़त ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी. क्योंकि सरकार अपने कर्ज पर ज्यादा ब्याज देना पसंद नहीं करती हैं.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.