ये चुनाव केवल मुख्यमंत्री विधायक बदलने का नहीं है बल्कि सोनार बांग्ला के निर्माण का संकल्प है : PM मोदी
1 min readप्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा कि बाबा साहेब के बनाए संविधान ने प्रत्येक भारतीय को वोट की आजादी दी है लेकिन बंगाल में ममता बनर्जी ने वोट करने की आपकी ताकत को छीना है। 2018 के पंचायत चुनाव में जिस तरह दीदी ने आपके अधिकारों को कुचला, वो दुनिया ने देखा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये चुनाव केवल मुख्यमंत्री, विधायक बदलने का नहीं है बल्कि सोनार बांग्ला के निर्माण का संकल्प है।
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में कहा कि मैं बंगाल के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि अब दीदी को लोकतंत्र को कुचलने नहीं दिया जाएगा। पुलिस और प्रशासन को भी याद रखना चाहिए कि संविधान और लोकतंत्र की मर्यादाओं से बड़ा कुछ नहीं होता है। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की भलाई के लिए खुद को खपा देंगे। ममता बनर्जी को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां सिर्फ एक ही उद्योग चलने दिया गया है और वो माफिया उद्योग।
प्रधानमंत्री मोदी ने रैली में कहा कि मैं बंगाल के लोगों को आश्वस्त करता हूं कि अब दीदी को लोकतंत्र को कुचलने नहीं दिया जाएगा। पुलिस और प्रशासन को भी याद रखना चाहिए कि संविधान और लोकतंत्र की मर्यादाओं से बड़ा कुछ नहीं होता है। पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की भलाई के लिए खुद को खपा देंगे। ममता बनर्जी को आड़े हाथ लेते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां सिर्फ एक ही उद्योग चलने दिया गया है और वो माफिया उद्योग।
रैली में पीएम मोदी ने कहा कि मुझे गर्व है कि मेरी पार्टी के पास दिलीप घोष जैसे अध्यक्ष हैं। उन पर अनेक हमले हुए, मौत के घाट उतारने की कोशिशें हुईं लेकिन वो बंगाल के उज्ज्वल भविष्य का प्रण लेकर चल पड़े और आज पूरे बंगाल में नई ऊर्जा भर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल ने कांग्रेस के कारनामें देखे हैं, वामदल की बर्बादी को अनुभव किया है और TMC ने आपके सपनों को कैसे चूर-चूर किया है।