December 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

1 अप्रैल से 45 से ज्यादा उम्र वाले को लगेगा कोरोना का टीका

1 min read

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जो लोग 45 और उससे अधिक उम्र के हैं,वे एक अप्रैल से कोरोनावायरस रोधी टीका लगवा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि यह निर्णय कैबिनेट ने कोविड की टास्क फोर्स और विशेषज्ञों की सलाह के आधार पर लिया है. गौरतलब है कि वर्तमान में, केवल 60 से ऊपर और गंभीर बीमारी से पीड़ित 45 वर्ष की आयु से ऊपर वाले लोगों का ही वैक्सीनेशन किया जा रहा है.

इसके साथ ही केंद्र ने कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच टीकाकरण अभियान को भी गति देने का फैसला किया है. बता दें कि अब तक, 4.85 करोड़ लोगों को कोरोनावायरस टीके की एक खुराक दी जा चुकी है. हालांकि, बड़ा सवाल यह है टीकाकरण के लिए पंजीकरण या रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं?

लाभार्थी COWIN पोर्टल या आरोग्य सेतु ऐप पर रजिस्ट्रेशन या एप्वाइंटमेंट बुक करा सकते हैं
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी की वेबसाइट पर भी नागरिकों को रजिस्ट्रेशन और एप्वाइंटमेंट के लिए यूजर गाइड दी गई है.
Co-WIN पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें और Send OTP आइकन पर क्लिक करें. फिर, फोन पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और वैरिफाई बटन पर क्लिक करें.
Aarogya Setu रजिस्ट्रेशन कराने के लिए, CoWIN टैब पर जाएं, टीकाकरण टैब पर टैप करें और Proceed पर क्लिक करें. रजिस्ट्रेशन फॉर्म में डिटेल भरें. रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद आपको एक कंफर्म मैसेज मिलेगा.
एक व्यक्ति जिसने रजिस्ट्रेशन कराया है वह एक मोबाइल नंबर पर चार लोगों को लिंक कर सकता है.
लाभार्थी दूसरी खुराक के लिए पोर्टल या मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से एप्वाइंटमेंट को रिशेड्यूल या रद्द कर सकते हैं. हर टीकाकरण का एक डिजिटल रिकॉर्ड रखा जा रहा है.
यदि आप रिशेड्यूल करना चाहते हैं, तो आप फिर से अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन कर सकते हैं, ओटीपी दर्ज कर सकते हैं और ‘एक्शन’ कॉलम के नीचे एडिट आइकन पर क्लिक करके बदलाव कर सकते हैं.
वैक्सीनेशन प्रोसेस पूरा हो जाने के बाद, एक डिजिटल प्रमाण पत्र पोर्टल या ऐप पर भेजा जाएगा. इसे डाउनलोड किया जा सकता है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.