December 31, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उत्‍तराखंड : पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ने पर दिल्‍ली एम्‍स रेफर

1 min read

इस वक्‍त उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून से सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ गई है. वह बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. रावत को एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्‍ली लाया जाएगा

जहां उनको AIIMS में भर्ती कराया जाएगा हालांकि पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि हरीश रावत की तबीयत ठीक है. डॉक्‍टरों की सलाह पर उन्‍हें दिल्‍ली AIIMS लाया जा रहा है. बता दें कि हाल ही में हरीश रावत कोरोना की पहली डोज लगवाई थी.

दरअसल पूर्व सीएम हरीश रावत के परिवार के चार सदस्य बुधवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इस बात की जानकरी रावत ने खुद ट्वीट कर दी थी. उन्‍होंने लिखा मैंने अपना, अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत और पूरन रावत का टेस्ट करवाया था. हम सभी लोग संक्रमित मिले हैं

बता दें कि पूर्व सीएम हरीश रावत को गुरुवार की सुबह कुछ जांचों के लिए दून अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं होने के बाद डॉक्‍टरों ने उन्‍हें दिल्ली एम्स रेफर कर दिया है. अब पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश को एयर एंबुलेंस के जरिए दिल्‍ली शिफ्ट किया जा रहा है.

पंजाब के प्रभारी और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दो दिन पहले डीएवी कॉलेज में आयोजित होली मिलन समारोह में भी शामिल हुए थे. इससे पहले वह पंजाब से लौटे थे. यही नहीं, पंजाब से लौटने के बाद वह कोटद्वार, जयहरीखाल समेत कई जगह कांग्रेस के सम्मेलनों में भी शामिल हुए थे.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.