अधिकारियों को बचाव एवं राहत कार्य करने तथा घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए
1 min readप्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री कपिलदेव अग्रवाल ने अपने प्रभार जनपद शाहजहांपुर में ट्रेन द्वारा वाहनों को टक्कर मारने की दुर्घटना में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शान्ति की कामना की है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। इसके अलावा उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।
श्री अग्रवाल ने जनपद के अधिकारियों को बचाव एवं राहत कार्य करने तथा घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा मृत व्यक्तियों के आश्रितों को 02-02 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गयी है।
loading...