कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर भी हुए कोरोना संक्रमित, खुद दी जानकारी
1 min readइस समय देशभर में कोरोना वायरस का कहर दिखाई DE रहा है। अब तक आम लोगों से लेकर बड़े-बड़े स्टार्स तक कोरोना संक्रमण का शिकार हुए हैं। अब इसी लिस्ट में नाम शामिल हुआ है फिल्म कोरियोग्राफर संदीप सोपारकर का। जी दरअसल संदीप भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बारे में जानकारी खुद उन्होंने दी है। मिली जानकारी के तहत कोरोना संक्रमित होने के बाद संदीप ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। अब वह डॉक्टर्स की सलाह ले रहे हैं और जरूरी सावधानियां भी बरत रहे हैं।
एक न्यूज़ चैनल से बातचीत के दौरान संदीप ने बताया कि, ‘मुझे पिछले गुरुवार से बुखार आ रहा था। जिसके बाद मैंने खुद को फौरन आइसोलेट कर लिया था। मुझे टेस्ट कराने के लिए कुछ दिनों का समय लगा और जब आखिरकार मेरा टेस्ट हुआ तो शाम को मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया।’ वहीं संदीप ने आगे कहा कि, ‘अब मैं पूरी तरह से क्वारंटीन में हूं और डॉक्टरों के बताये नुस्खों पर अमल करते हुए अपना ख्याल रख रहा हूं।’ आप सभी को बता दें कि मुम्बई के जुहू इलाके में रहने वाले 56 साल के संदीप कई बड़ी फिल्मों के लिए कोरियोग्राफी कर चुके हैं। View this post on Instagram
A post shared by Sandip Soparrkar (@sandip_soparrkar)
उन्होंने ‘सात खून माफ’, ‘जुबैदा’ ‘काइट्स’, ‘तलाश’, हॉलीडे’, ‘दिल तो बच्चा है जी’, ‘करम’ जैसी तमाम बड़ी फिल्मों के गानों की कोरियोग्राफी की हुई है। इसी के साथ ही वह कई टीवी शो के जज रह चुके हैं। इस लिस्ट में ‘झलक दिखला जा’, ‘डीआईडी’ जैसे कई लोकप्रिय डांस रिएलिटी शोज शामिल है। वैसे संदीप ऐसे पहले स्टार नहीं है जो कोरोना संक्रमित हुए हैं। उनसे पहले बॉलीवुड से सोनू सूद, हंसल मेहता ,समीरा रेड्डी, नील नितिन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुके हैं। वहीं टीवी शो होस्ट राघव जुयाल और बिग बॉस फेम अर्शी खान भी बीते दिनों ही कोरोना संक्रमित मिले हैं।