मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आजमगढ़, वाराणसी और मिर्जापुर मंडल मुख्यालय का करेंगे दौरा
1 min readमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार से दो दिन के पूर्वांचल दौरे पर रहेंगे। अपने दौरे के पहले दिन यानी आज आज मुख्यमंत्री आजमगढ़, वाराणसी और मिर्जापुर मंडल मुख्यालय का दौरा करेंगे.
सीएम सबसे पहले सोमवार की दोपहर में आजमगढ़ पहुंचेंगे और यहां मंडलीय समीक्षा बैठक, च्रक्रपानपुर मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करने के बाद कोविड कंट्रोल सेंटर में कोरोना रोकथाम की निगरानी व्यवस्था को परखेंगे.
आजमगढ़ में करीब चार घंटे तक रहने के बाद सीएम हेलीकाप्टर से बीएचयू में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां से वह बीएचयू सर सुंदरलाल अस्पताल के आयुर्वेदिक विभाग में बने ब्लैक फंगस वार्ड का निरीक्षण करेंगे.
यहां मरीजों के इलाज की व्यवस्था जानेंगे. आयुर्वेद विभाग में 40 बेड के वार्ड में इलाज चल रहा है. 40 बेड के ही एक और वार्ड की तैयारी चल रही है. बीएचयू में एक हफ्ते में इस बीमारी से छह लोगों की मौत हो चुकी है. लिहाजा इसी बाबत मुख्यमंत्री का दौरा प्रस्तावित माना जा रहा है.