कोरोना से अनाथ हुए बच्चों योगी सरकार जल्द ही प्रदेश में लाएगी एक नई कार्ययोजना
1 min readउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना महामारी के समय प्रदेशवासियों को कोरोना के प्रकोप से बचाने के लिए कई बड़े कदम उठा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण की चपेट में आए माता-पिता के बच्चे जो 18 साल से कम आयु वर्ग के हैं
उनकी सुरक्षा, संरक्षण और पुनर्वास के लिए पहल की है. योगी सरकार जल्द ही प्रदेश में एक नई कार्ययोजना पर काम कर रही है, जिससे सीधे तौर पर प्रदेश के ऐसे बच्चों को राहत मिलेगी जिन्होंने कोरोना काल में अपनों को खो दिया है.
महिला कल्याण विभाग के निदेशक मनोज कुमार राय ने बताया की प्रदेश में अब तक ऐसे करीबन 555 बच्चों को चिन्हित किया जा चुका है जो कोरोना से प्रभावित हुए हैं.
उन्होंने बताया कि महिला कल्याण विभाग ने प्रदेश के सभी जनपदों के डीएम को ऐसे सभी बच्चों की सूची तैयार कर भेजने के आदेश दिए हैं. जिससे ऐसे सभी बच्चों के संबंध में सूचनायें संबंधित विभागों, जिला प्रशासन को पूर्व से प्राप्त सूचनाओं, चाइल्ड लाइन
विशेष किशोर पुलिस इकाई, गैर सरकारी संगठनों, ब्लाॅक तथा ग्राम बाल संरक्षण समितियों, कोविड रोकथाम के लिए विभिन्न स्तरों पर गठित निगरानी समितियों और अन्य बाल संरक्षण हितधारकों के सहयोग व समन्वय किया जा रहा है.
कोरोना काल में अपने माता पिता को खो चुके बच्चों के भरण पोषण, आर्थिक, शिक्षा, काउंसलिंग, मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य से जुड़ी सहायता राज्य सरकार करेगी.
ऐसे में एक बड़ी कार्य योजना के तहत सीएम ने महिला एवम बाल विकास को निर्देश जारी किए हैं. महिला कल्याण विभाग की ओर से जिसका प्रस्ताव तैयार कर सीएम योगी आदित्यनाथ को भेजा गया है.