मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ : 45 साल से ऊपर वालों के लोगों का केंद्र सरकार की तरफ से निशुल्क टीकाकरण
1 min readकोरोना टेस्ट के साथ ही अब उत्तर प्रदेश ने टीकाकरण में भी अपना लोहा मनवाया है. 24 मई को प्रदेश में 2 लाख 79 हज़ार से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन की डोज़ दी गईं.
केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक टीकाकरण के मामले में महाराष्ट्र दूसरे और मध्यप्रदेश तीसरे नंबर पर है. महाराष्ट्र में 247633, तो मध्य प्रदेश में 214633 लोगों को टीका लगाया गया.
आने वाले दिनों में टीकाकरण अभियान में और तेजी देखने को मिलेगी. मुख्यमंत्री ने टीकाकरण अभियान की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को 18 से 44 आयु वर्ग वालों के लिए प्रदेश के सभी जिलों में 1 जून से टीकाकरण के निर्देश दिए हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 45 साल से ऊपर वालों के लोगों का केंद्र सरकार की तरफ से निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है. राज्य सरकार अपने संसाधनों से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का निशुल्क टीकाकरण करवा रही है.
फ़िलहाल 24 मई को प्रदेश में रिकॉर्ड टीकाकरण किया गया. सोमवार को एक दिन में 279167 लोगों का टीकाकरण किया गया. प्रदेश में अब तक कुल 16541468 का टीकाकरण किया गया है. जिसमें 13178133 को पहली डोज और 3363335 को दूसरी डोज दी गई है.
मुख्यमंत्री ने टीकाकरण की समीक्षा करते हुए कहा कई फ़िलहाल प्रदेश में तीन कंपनियों की वैक्सीन उपलब्ध है. जल्द ही अन्य कंपनियों की वैक्सीन की उपलब्धता भी होगी.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी लोगों के लिए वैक्सीन की उपलबधता सुनिश्चित कराने के लिए ग्लोबल टेंडर जारी किया है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस सम्बन्ध में प्रयास की जरुरत है कि ज्यादा से ज्यादा कंपनियां इसमें प्रतिभाग करें.