मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया
1 min readउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मन्दिर में बाबा विश्वनाथ का विधि-विधान से दर्शन-पूजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री जी ने प्रदेशवासियों के स्वस्थ रहने की मंगल कामना की। पूजन के पश्चात् मुख्यमंत्री जी ने निर्माण कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
मुख्यमंत्री जी मन्दिर चैक परिसर भी गये, जहां उन्होंने निर्धन वर्ग के लोगों को राहत सामग्री वितरित की। ज्ञातव्य है कि मन्दिर प्रशासन की ओर से वर्तमान समय में समाज के गरीब और कमजोर वर्गाें को राहत सामग्री उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गयी है।
loading...