पाकिस्तान में पोर्न स्टार मिया खलीफा का टिकटॉक वीडियो हुआ बंद लगाई गई ये पाबन्दी
1 min readपाकिस्तान में पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा का टिकटॉक वीडियो नहीं दिखाई दे रहा है. मिया खलीफा का आरोप है कि सरकार की तरफ से उनके वीडियो पर पाबंदी लगाई गई है.
हालांकि, अपने पाकिस्तानी फैंस के लिए उन्होंने ट्विटर का विकल्प खुला रखने की बात कही. उन्होंने ट्विटर पर अपने अकाउंट से वीडियो को दोबारा शेयर करने का भरोसा दिलाया.
Shoutout to Pakistan for banning my tiktok account from the country. I’ll be re-posting all my tiktoks on Twitter from now on for my Pakistani fans who want to circumvent fascism 💕
— Mia K. (@miakhalifa) May 22, 2021
एक ट्वीट पोस्ट में उन्होंने कटाक्ष करते हुए लिखा पाकिस्तान का शुक्रिया जिसने मेरे टिकटॉक अकाउंट पर पाबंदी लगा दी है. अब से मैं अपने ऐसे पाकिस्तानी फैंस के लिए अपना टिकटॉक वीडियो ट्विटर अकाउंट पर शेयर करूंगी जो फासीवाद को धोखा देना चाहते हैं.
उन्होंने टिकटॉक अकाउंट पर पाबंदी के समर्थन में कुछ सबूत भी पेश किए. सोशल मीडिया पर मीया खलीफा अपने बेबाक अंदाज, वाद-विवाद और तकरार के लिए जानी जाती है. साल के शुरू में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों का समर्थन करना भारी पड़ गया था.
उनके ट्वीट्स पर दक्षिणपंथी संगठनों ने काफी हंगामा मचाया. हालांकि, हाल ही में फलस्तीन के पक्ष में उनके समर्थन को लोगों ने काफी सराहा. अब तक ये मालूम नहीं हो सका है कि मीया खलीफा के टिकटॉक वीडियो पर पाबंदी पाकिस्तानी सरकार की अपील का नतीजा है
या खुद कंपनी की नीति के तहत किया गया है. हालांकि, टिकटॉक का कहना है कि नियामक संस्थाओं की तरफ से शिकायत की प्राप्ति कोई नई बात नहीं है. कंपनी ने अपनी नीति में कोई बदलाव नहीं किया है. लेकिन ये स्पष्ट नहीं किया कि पाकिस्तान के अधिकारियों ने दबाव डाला था.
it’s an absolute hate crime that they banned @miakhalifa’s tiktok in pakistan, i hate living here
— bucky barnes love bot (@buckyBl0vebot) May 22, 2021
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर मिया खलीफा के समर्थन में आवाज उठने लगी है. उनके टिकटॉक अकाउंट की दोबारा बहाली के लिए आंदोलन चलाने को उभारा जा रहा है. इस सिलसिले में पोस्ट, फोटो शेयर किए जा रहे हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है कि हर तरफ से उनके लिए समर्थन मांगा जा रहा है.