December 19, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पाकिस्तान में पोर्न स्टार मिया खलीफा का टिकटॉक वीडियो हुआ बंद लगाई गई ये पाबन्दी

1 min read

पाकिस्तान में पूर्व पोर्न स्टार मिया खलीफा का टिकटॉक वीडियो नहीं दिखाई दे रहा है. मिया खलीफा का आरोप है कि सरकार की तरफ से उनके वीडियो पर पाबंदी लगाई गई है.

पाकिस्तान में मिया खलीफा का TikTok अकाउंट हुआ बैन, भड़कीं एक्स पोर्न स्टार  | Mia Khalifa's TikTok account banned in Pakistan

हालांकि, अपने पाकिस्तानी फैंस के लिए उन्होंने ट्विटर का विकल्प खुला रखने की बात कही. उन्होंने ट्विटर पर अपने अकाउंट से वीडियो को दोबारा शेयर करने का भरोसा दिलाया.

एक ट्वीट पोस्ट में उन्होंने कटाक्ष करते हुए लिखा पाकिस्तान का शुक्रिया जिसने मेरे टिकटॉक अकाउंट पर पाबंदी लगा दी है. अब से मैं अपने ऐसे पाकिस्तानी फैंस के लिए अपना टिकटॉक वीडियो ट्विटर अकाउंट पर शेयर करूंगी जो फासीवाद को धोखा देना चाहते हैं.

Mia Khalifa Hd XXX Blue Film Porn Video Nude Pakistani Sexy Video

उन्होंने टिकटॉक अकाउंट पर पाबंदी के समर्थन में कुछ सबूत भी पेश किए. सोशल मीडिया पर मीया खलीफा अपने बेबाक अंदाज, वाद-विवाद और तकरार के लिए जानी जाती है. साल के शुरू में कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलनरत किसानों का समर्थन करना भारी पड़ गया था.

Famous porn star Mia Khalifa's shocking demand, said- me with clothes. |  फेमस पोर्न स्टार मिया खलीफा की चौंकाने वाली डिमांड, कहा- मुझे कपड़ो के  साथ... - दैनिक भास्कर हिंदी

उनके ट्वीट्स पर दक्षिणपंथी संगठनों ने काफी हंगामा मचाया. हालांकि, हाल ही में फलस्तीन के पक्ष में उनके समर्थन को लोगों ने काफी सराहा. अब तक ये मालूम नहीं हो सका है कि मीया खलीफा के टिकटॉक वीडियो पर पाबंदी पाकिस्तानी सरकार की अपील का नतीजा है

Bigg Boss 9 का हिस्सा हो सकती हैं एडल्ट फिल्मस्टार मिया खलीफा... - India  AajTak

या खुद कंपनी की नीति के तहत किया गया है. हालांकि, टिकटॉक का कहना है कि नियामक संस्थाओं की तरफ से शिकायत की प्राप्ति कोई नई बात नहीं है. कंपनी ने अपनी नीति में कोई बदलाव नहीं किया है. लेकिन ये स्पष्ट नहीं किया कि पाकिस्तान के अधिकारियों ने दबाव डाला था.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर मिया खलीफा के समर्थन में आवाज उठने लगी है. उनके टिकटॉक अकाउंट की दोबारा बहाली के लिए आंदोलन चलाने को उभारा जा रहा है. इस सिलसिले में पोस्ट, फोटो शेयर किए जा रहे हैं. लेकिन, ऐसा नहीं है कि हर तरफ से उनके लिए समर्थन मांगा जा रहा है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.