December 14, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

1 min read

कोलकाता में भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच में चल रहा है.  बांग्लादेश की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है. बांग्लादेश की  पारी की शुरुआत  शादमान इस्लाम और इमरुल कायेस ने की. टीम इंडिया को पहली सफलता के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ा. पारी के सातवें ओवर में ही ईशांत शर्मा ने इमरूल कायेस को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया.

कायेस केवल चार रन बनाकर आउट हुए. उससे दो गेंद पहले ही कायेस को अंपयार ने कॉट बिहांड करार दिया था, लेकिन वे रिव्यू में बच गए. बांग्लादेश: 15/0 (7 ओवर)

पहले पांच ओवर में इशांत और उमेश ने बढ़िया गेंदबाजी तो की, लेकिन टीम इंडिया को कोई सफलता नहीं मिली. शादमान और कायेस  दोनों ने संभल कर ही बल्लेबाजी, लेकिन मौका मिलते ही बिना जोखिम उठाए शॉट लगाने में भी नहीं चूके.

मैच की शुरुआत बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री सुश्री ममता बनर्जी ने घंटा बजा कर की. बांग्लादेश के कप्तान मोमिनुल हक (Momilul Haq) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले का कारण बताते हुए कहा कि पिच सूखी और ठोस लग रही है. वे दिन में इस सूखी पिच का फायदा उठाना चाहते हैं.

टीम इंडिया ने नहीं किया कोई बदलाव
इस मैच में दोनों टीमों के लिए पहली बार गुलाबी गेंद से खेलने का अनुभव है . मैच दिन रात का होने से और गुलाबी गेंद के परंपरागत लाल गेंद से कुछ अलग होने से दोनों टीमें प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करने की उम्मीद थी लेकिन टीम इंडिया ने मैच में कोई बदलाव नहीं किया है. वहीं बांग्लादेश ने दो बदलाव किए हैं.  तैजुल इस्लाम की जगह अमिन को लाया गया है वहीं मेहदी हसन की जगह नईम हसनैन शामिल किए गए हैं.

बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने मैच से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंंत्री सुश्री ममता बनर्जी भी ईडन गार्डन्स पहुंच चुकी हैं.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.