उत्तर प्रदेश में कोविड प्रोटोकॉल के साथ ओपीडी सेवा आज से शुरू
1 min readयूपी में कोरोना के मामलों में लगातार कमी आ रही है. जिसके चलते प्रदेश भर के सभी सरकारी अस्पतालों में शुक्रवार से कोविड प्रोटोकॉल के साथ ओपीडी सेवा शुरू हो गई है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के अतिरिक्त अन्य बीमारियों से ग्रसित मरीजों की भर्ती करने और उनको समय से इलाज की सुविधाएं देने के आदेश जारी किए थे.
इसके बाद से सामान्य मरीज भी अस्पतालों में डॉक्टरों को दिखा सकेंगे. अब उचित सलाह लेकर ऑपरेशन कराना उनके लिए आसान हो जाएगा. संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिन मरीजों के ऑपरेशन तीन महीने से रूके हुए हैं. उनके आपरेशन भी अब से हो सकेंगे. वहीं गर्भवती महिलाओं के साथ बच्चों को भी चिकित्सीय सुविधाएं मिलने से उनको राहत मिलेगी.
आदेश में यह भी कहा गया है कि सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आउट पेशेंट और इन पेशेंट सेवाएं शुरू की जाए. यदि इन केंद्रों पर किसी रोगी का इलाज चल रहा है, तो रोगी को लेवल 2 सुविधा में स्थानांतरित किया जाए. ताकि उचित स्वच्छता गतिविधि के बाद सेवाएं शुरू की जा सकें.
प्रदेश के 65 जिलों में दी गई कोरोना कर्फ्यू में छूटइससे पहले सीएम योगी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस योजना के लिए प्रोत्साहित किया जाए. जिससे वे बीमारी के इलाज में मददगार बनी ई-संजीवनी और ‘टेलीकन्सल्टेशन’ का इस्तेमाल करें.
सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक सरकार इसके जरिए गंभीर मरीजों को घर पर ही इलाज की सुविधाएं दे रही हैं. इस दौरान उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में इलाज करा रहे मरीजों की संख्या में 94 फीसदी गिरावट आने के कारण 65 जिलों में कोरोना कर्फ्यू में छूट दे दी गई हैं.
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि 3.19 लाख टेस्ट के बावजूद पिछले 24 घंटे में सिर्फ 1,175 पॉजिटिव केस मिले. अब रिकवरी रेट भी 97.4 प्रतिशत हो गई है.
अब तक कुल 5 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं. प्रसाद के मुताबिक प्रदेश के2 जिलों में अब जीरो केस हैं, जबकि 37 जिलों में सिर्फ सिंगल डिजिट में केस सामने आए है. शेष जिलों में डबल डिजिट में केस हैं