December 29, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

योगी सरकार ने एक दर्जन से अधिक अफसरों के तबादले चलाई तबादला एक्सप्रेस

1 min read

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गुरुवार देर रात एक दर्जन से अधिक अफसरों के तबादले कर दिए. योगी सरकार ने मंडलायुक्त/DM और कई विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव बदल दिए हैं.

इसी कड़ी में रामी रेड्डी को सहकारिता से उद्यान विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है, जबकि बीएल मीणा को सहकारिता का अपर मुख्य सचिव नियुक्‍त किया गया है.

सुधीर गर्ग को वन विभाग से हटाते हुए दुग्ध विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है. जबकि मनोज सिंह को वन विभाग का नया अपर मुख्य सचिव बनाया गया है.

के. रवीन्द्र नायक प्रमुख सचिव समाज कल्याण अल्पसंख्यक कल्याण, एनजी रवि कुमार गोरखपुर का मंडलायुक्त और मुकेश मेश्राम को डीजी पर्यटन का चार्ज दिया गया है.

IAS अंकित कुमार अग्रवाल को प्रयागराज VC से DM एटा बनाया गया, राकेश कुमार सिंह डीएम गाजियाबाद, अरविंद चौरसिया डीएम लखीमपुर, बालकृष्ण त्रिपाठी डीएम अमरोहा

शैलेंद्र सिंह डीएम मुरादाबाद और नरेंद्र शंकर पांडेय को झांसी मंडल का कमिश्नर बनाया गया. इससे पहले यूपी सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर फेरबदल करते हुए 2 आईएएस और 7 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया था.

बता दें कि पंचायत चुनाव के बाद आचार संहिता खत्म होने पर लंबित पदोन्नतियों, रिक्त पदों को भरने के साथ वार्षिक स्थानांतरण नीति पर जल्द निर्णय की संभावना है.

पिछले साल सरकार ने कोविड महामारी से उत्पन्न असाधारण परिस्थितियों का हवाला देते हुए तबादला सत्र 2020-21 के लिए स्थानांतरण स्थगित कर दिया था. कोविड महामारी का संक्रमण अब भी जारी है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.