December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

महाराष्ट्र के पुणे में केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

1 min read

महाराष्ट्र के पुणे में एक केमिकल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भयंकर आग में मरने वालों का आंकड़ा अब 17 तक पहुंच गया है. इनमें 15 महिलाएं भी शामिल हैं. फैक्ट्री के आग पर अब काबू पा लिया गया है

फिलहाल अंदर कूलिंग के साथ साथ सर्च ऑपरेशन भी जारी है. इस घटना में जान गंवाने वालों के परिवार वालों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 लाख रुपये के मुआवज़े का एलान किया है. घायलों के लिए 50 हज़ार की मदद की बात कही गई है.

पीएमआरडीए पुणे के चीफ पोटफोड़े ने कहा आग तब लगी जब प्लास्टिक पैकिंग का काम चल रहा था. धुआं इतना ज्यादा था कि महिला कर्मचारियों को भागने का कोई रास्ता ही नहीं मिला. हमने 17 शव बरामद किए हैं, जिनमें 15 महिलाएं और दो पुरुष हैं. कूलिंग और सर्च ऑपरेशन जारी है

भीषण आग की इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा महाराष्ट्र में पुणे की एक फैक्ट्री में आग लगने से लोगों की मौत हुई है, जिससे दुखी हूं. दुख में डूबे परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं

पीएमओ की ओर से ट्वीट किया गया प्रधानमंत्री ने पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से महाराष्ट्र के पुणे की इंडस्ट्रियल यूनिट में आग लगने से मरने वालों के परिवारजनों के लिए 2-2 लाख रुपये के मुआवज़े का एलान किया है. जो लोग घायल हुए हैं उन्हें 50 हज़ार रुपये दिए जाएंगे

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.