December 31, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

पुलिस ट्रेनिंग स्कूल में प्रशिक्षण क्षमता हो दोगुनी : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

1 min read

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस विभाग से संबंधित विभिन्न निर्माण कार्यों की समीक्षा की है. इसके अलावा उन्होंने पुलिस विभाग के आधुनिकीकरण, उपकरणों व वाहनों की खरीद की भी समीक्षा की.

मुख्यमंत्री ने प्राथमिकताएं तय करते हुए निर्माण कार्यों को समय के साथ गुणवत्तापरक ढंग से पूरा किए जाने के निर्देश भी दिए. सीएम ने साफ कहा कि समयबद्ध और निर्माण कार्यों की प्रगति एवं गुणवत्ता के संबंध में पुलिस अधीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी फील्ड विजिट करें.

इसके अलावा योगी ने पुलिस ट्रेनिंग स्कूलों में प्रशिक्षण क्षमता को दोगुना किए जाने की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा है. उन्होंने कहा कि कासगंज, अमरोहा, अमेठी, शामली, संभल, औरेया, चंदौली, हापुड़ में आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण हेतु प्रस्तावों पर सभी औपचारिकताएं पूर्ण कर तेजी से कार्यवाही की जाए.

इसके अलावा नए पीएसी बटालियन के तहत गोरखपुर, बदायूं व लखनऊ में महिला पीएसी वाहिनी तथा जालौन, शामली व अयोध्या में पुरुष पीएसी वाहिनी हेतु आवासीय/अनावासीय भवनों के निर्माण किए जाने की प्रक्रिया में तेजी लायी जाए

सीएम ने ये भी कहा कि पुलिस के लिए आधुनिक तकनीक समय की आवश्यकता है. लिहाजा पुलिस आधुनिकीकरण योजना के तहत रेडियो, तकनीकी सेवाएं, सुरक्षा, एसटीएफ, फायर सर्विस एवं लॉजिस्टिक्स के उपकरण, आर्म्स एम्युनिशन की खरीद संबंधी कार्यवाही की जाए.

साथ ही उन्होंने अधिकारियों से लखनऊ सेफ सिटी योजना के तहत इण्टीग्रेटेड कण्ट्रोल रूम, पिंक बूथ, पिंक टॉयलेट, आशा ज्योति केन्द्र के भवन निर्माण कार्यों में तेजी लायी जाए जाने को भी कहा है.

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.