एजीएम ने बाइपास रेल लाइन का किया निरीक्षण
1 min readपूर्वोत्तर रेलवे के एजीएम अमित कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को लखनऊ मंडल स्थित ऐशबाग(ब्लॉक हट ए) मानकनगर बाइपास लाइन (कुल लंबाई 3.8 किमी व प्रोजेक्ट लागत 81 करोड़) पर किये जा रहे निर्माण कार्यों का गहनता से पैदल निरीक्षण किया। फिर पुश ट्राली द्वारा डालीगंज-मल्हौर रेलखंड पर चल रहे दोहरीकरण कार्यों (कुल लंबाई 13 किमी व प्रोजेक्ट लागत 145 करोड़ ) को देखा। बताया गया कि डालीगंज-मल्हौर दोहरीकरण कार्य 60 प्रतिशत से ज्यादा पूर्ण हो गया है, इसे कमीशन करने का लक्ष्य इसी वर्ष दिसंबर तक रखा गया है। ऐशबाग-मानकनगर बाई पास लाइन के निर्माण के संबंध एजीएम ने आरडीएसओ डीजी संजीव भूटानी के साथ भूमि स्थानांतरण तथा अन्य विषयों पर बैठक के दौरान चर्चा की। परियोजना को मार्च 2023 में पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस दौरान निर्माण संगठन के मुख्य इंजीनियर एके सिंह, उप मुख्य इंजीनियर (सिग्नल) मोहम्मद आमिर, उप मुख्य इंजीनियर (विद्युत) सत्येंद्र यादव, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर सत्यदेव पाठक तथा वरिष्ठ मंडल इंजीनियर विपिन कुमार उपस्थित थे।