बीजेपी समर्थकों ने सरकार की वापसी के लिए किया सुन्दर कांड का पाठ, लगाए जय श्री राम के नारे,
1 min readशारदा नगर योजना के रूचि खंड प्रियम प्लाजा के सामने शुक्रवार को दक्षिण मुखी बालाजी ट्रस्ट के बैनर तले भाजपा समर्थकों द्वारा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर 2022 विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिएसुन्दर कांड पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा के सैकड़ों समर्थकों ने उपस्थित होकर अबकी बार भी भाजपा सरकार के साथ जय श्री राम के नारे लगाए। इस दौरान ट्रस्ट के अध्यक्ष संजय तिवारी ने बताया कि मकरसंक्रांति के उपलक्ष्य में आयोजित यह सुन्दरकाण्ड पाठ भाजपा सरकार की पुनः वापसी के लिए आयोजित किया गया है। इस आयोजन में मुख्य सहयोगी रहे उपाध्यक्ष शुभम यादव ,समर राजपूत, आशु ,हिमांशु ,रामू ,रमेश मिश्रा समेत सैकड़ों भाजपा समर्थक उपस्थित रहे।
loading...