गन्ने का भुगतान न होने पर किसानों में आक्रोश
1 min readडोईवाला चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू होने के डेढ़ माह बाद भी किसानों को गन्ने का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। किसानों ने चीनी मिल के अधिशासी निदेशक पर खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को पूर्व प्रधान उमेद बोहरा ने कहा कि चीनी मिल के अधिशासी निदेशक आचार संहिता और कोविड का बहाना बनाकर किसानों के हितों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। डोईवाला चीनी मिल पिछले 55 दिनों से लगातार चल रही है। जिसमें 10 लाख कुंतल से अधिक गन्ने की पेराई की जा चुकी है। बावजूद इसके गन्ना किसानों का बकाया भुगतान अभी तक नहीं दिया गया है। ईडी के कार्यालय में जाने पर वे नहीं मिलते हैं। जिससे किसान परेशान हैं। उधर, चीनी मिल के अधिशासी निदेशक डॉ. शिवकुमार ने कहा कि वह शासन के कार्यों के चलते व्यस्त हैं।