जेल में बंदियों को समझाये गये वर्षा जल के संचयन से होने वाले फायदे
1 min readजिला कारागार में निरूद्ध बंदियों को नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी मनीश चैधरी द्वारा प्रोजेक्टर के पाध्यम से वर्षा जल के संचयन से होने वाले फायदे के बारे समझाया गया।
जिला युवा अधिकारी मनीश चैधरी ने बंदियों को बताया कि वर्षा जल के संचयन करने से हमें कितना लाभ है। इसके अतिरिक्त उन्होंने बंदियों को वर्षा जल के संचयन करने हेतु कई प्रकार के उपाय बताये गये। वरिष्ठ अधीक्षक अनिल कुमार राय द्वारा जल संचयन करने हेतु बंदियों को प्रेरित किया गया। जेलर आनन्द सिंह द्वारा कहा गया कि हम जहां भी रहे हमें जल संचयन करना चाहिए। वर्षा जल के संचयन करने से हमारी आने वाली पीढ़ियों को पानी के लिये परेषान नहीं होना पड़ेगा और हमारा ईमोसिस्टम भी सुरक्षित रहेगा। वर्षा जल के संचयन से सम्बन्धित निबंध व पेन्टिंग प्रतियोगिता भी इसी सप्ताह कारागार में आयोजित की जायेगी। इस अवसर पर उपजेलर जीवन सिंह, अरूण कुमार सिंह, श्रीमती सरोज देवी उपस्थित रहे।