December 15, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

दिव्यांगजनों के लिए चलाया विशेष मतदाता जागरूकता अभियान

1 min read

मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला में क्षारबाग स्थित क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज कार्यालय परिसर में षुक्रवार को दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए दिव्यांगों को मतदान व पर्यावरण के साथ साथ कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान जनआधार कल्याण समिति संस्थापक प्रवीन षर्मा के पिता स्व.हरिश्चन्द्र शर्मा की स्मृति में कम्बल, सेनेटाइजर व मॉस्क का वितरण किया गया तथा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग फिरोजाबाद वीरेन्द्र कुमार सिंह ने फीता काटकर और तहसीलदार सदर सुरेन्द्र कुमार सिंह एवं ब्रांड एंबेसडर स्वीप कल्पना राजौरिया के साथ वृक्ष पर रेड टेप बांधकर जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान सभी ने एकजुट होकर तृतीय चरण में 20 फरवरी को होने वाले मतदान में निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान करने का संदेश दिया।
तहसीलदार सदर सुरेन्द्र कुमार ने सभी दिव्यांगों को नैतिक मतदान की शपथ दिलवाई एवं ब्रांड एंबेसडर स्वीप कल्पना राजौरिया ने विशेष रूप से उपस्थित सभी दिव्यांगों को जागरूक करते हुए बताया कि इस बार दिव्यांगों को घर से ही पोस्टल बैलेट की सुविधा का विकल्प बी एल ओ के माध्यम से उपलब्ध करवाया जाएगा और बूथों पर व्हील चेयर आदि की व्यवस्थायें रहेगी।जिला वन अधिकारी ने सभी से मतदान के साथ ही वृक्ष लगाने व उनकी रक्षा करने के संकल्प की अपील की।
इस अवसर पर मुख्य रूप से वन विभाग फिरोजाबाद के क्षेत्रीय वन अधिकारी देवेन्द्र कुमार, शिवलाल वर्मा, रामवीर सिंह, मोहर सिंह, विजेन्द्र कुमार पाठक, जनआधार कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रवीन कुमार भटनागर, सचिव प्रवीन कुमार शर्मा, अंकेक्षक विजय वर्मा, अंकित वर्मा, चाइल्ड लाइन कोर्डिनेटर मुख्तार आलम एवं श्री नारायण दिव्यांग सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार प्रजापति आदि मौजूद रहे।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.