December 20, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

आवास निर्माण में ताक पर मानक

1 min read

ब्लॉक अंतर्गत लालपुर गुमान ग्राम पंचायत में करीब 1 लाख बीस हजार रुपये की लागत से बनने वाले प्रधानमंत्री आवास में सरकारी नक्शे का प्रयोग न कर मानक को ताख पर रखकर ग्राम विकास अधिकारी सलिक राम वर्मा व ब्लॉक कर्मचारियों की मिली भगत से आवास लाभार्थी ने मकान व दुकान का निर्माण कर लिया है। जिसको लेकर ग्रामीण भी प्रधानमंत्री आवास योजना का नाम बदलने की बात कर फब्तियाँ कसते है। दरियाबाद ब्लाक के लालपुर गुमान निवासी तारावती पत्नी राकेश कुमार के नाम आवास योजना 2020-2021 में चयनित हुआ था। लेकिन ग्राम विकास अधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्माण के समय सरकारी नक्शे के मानक को ताक पर रखकर प्रधानमंत्री आवास योजना में चयनित नक्शे का प्रयोग न कर सड़क के किनारे खेत मे दुकानों का निर्माण करवा दिया गया है व बनाई गयी दुकानों पर प्रधानमंत्री आवास योजना द्वारा मिली धनराशि से निर्माण होने का बोर्ड लगाकर धनराशि भी निकाली गयी। जबकि निर्माण कार्य अभी भी अधूरा है। जिसको लेकर ग्रामीण इस बात की फब्ती कसते सुने जाते है कि अब प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री आवास दुकान योजना बन गयी है।  मिलीभगत से प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास में सरकारी मानक के नक्शे का प्रयोग न कर निर्माण में मानकों की अनदेखी कर दुकानों का निर्माण कराया गया है व आवास की चयन प्रक्रिया पर भी अब सवाल उठने लगे है। आवास निर्माण की जांच करना भी ग्राम विकास अधिकारी व जिम्मेदारों ने मुनासिब नही समझा है।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.