अभाविप के प्रांत मंत्री का हुआ भव्य स्वागत खिचड़ी भोज में जुटे कार्यकर्ता
1 min readशुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाराबंकी के कार्यकर्ताओं द्वारा शहर स्थित एक लॉन में नवनियुक्त प्रान्त मंत्री आकाश पटेल रुद्र का भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर खिचड़ी भोज का आयोजन भी किया गया। जिले के आकाश पटेल को अभाविप के लखनऊ में आयोजित 61वें अधिवेशन में संगठन का प्रान्त मंत्री नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति को लेकर जिले के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को एक लॉन में स्वागत समारोह एवं खिचड़ी भोज का आयोजन किया। स्वागत कार्यक्रम में बोलते हुए हुए आकाश पटेल ने कहा कि अभाविप आने वाले स्थापना वर्ष में 75 वां स्थापना दिवस मनाएगा।इसके साथ ही अवध प्रांत के प्रत्येक कॉलेज, महाविद्यालय व विश्वविद्यालय में अपनी इकाई का गठन करेंगे। ग्राम सभा व ग्राम पंचायतों में भी अभाविप अपने विस्तार केंद्र बढ़ाएगा। उन्होंने स्वागत के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर बोलते हुए साहित्यकार विनय दास ने कहा कि आकाश पटेल को प्रान्त मंत्री बनाए जाने से जिले का गौरव बढ़ा है। इस अवसर पर तुलिका श्रीवास्तव को प्रान्त छात्रा कार्य संयोजक, निशान्त द्विवेदी को प्रान्त कार्यसमिति सदस्य, कल्पना थापा, आदर्श सिंह, दिव्यांश एवं खुशी को प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य बनाये जाने पर अभिनन्दन किया गया। इसके उपरांत खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ जिसमें कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। विभाग संगठन मंत्री अनुज श्रीवास्तव, विजय आनंद बाजपेई,शुभम साहू, अमरदीप वर्मा, राकेश पटेल, अलका पटेल, सौरभ सूर्यवंशी, दीपक प्रधान, नन्दलाल सिंह, नगर मंत्री विशाल सिंह, उत्कर्ष सलामुद्दीन, शिवम कनौजिया, सालियन, अक्षत, कृष्णा मौजूद रहे।