जामिया हिंसा: 2 थानों में दर्ज FIR में 10 लोगों को बनाया गया आरोपी।
1 min read15 दिसंबर) को हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की है. एक एफआईआर न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी (NFC) थाने में दर्ज की गई है जबकि दूसरी एफआईआर जामिया (Jamia) थाने में दर्ज हुई है. इन दोनों में दर्ज की गई अलग अलग एफआईआर में कुल 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
जामिया थाने जिन 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई उनके नाम हैं..
1. दानिश उर्फ जफर, उम्र-22 साल, निवासी-अजीम डेयरी, जामिया नगर, दिल्ली
2. दिलशाद उर्फ अमन, उम्र- 22 साल, निवासी- ओखला विहार, दिल्ली
3. मोहम्मद हनीफ उर्फ राजा, उम्र- 22 साल, निवासी- गफ्फार मंजिल, जामिया नगर, दिल्ली
4. सरीफ अहमद उर्फ बादशाह, उम्र- 35 साल, निवासी- बाटला हाउस, जामिया नगर, दिल्ली
5. समीर अहमद, उम्र-26 साल, निवासी- अबुल फजल एन्कलेव, दिल्ली
6. मोहम्मद दानिश, उम्र-22 साल, निवासी- अबुल फजल एन्कलेव, दिल्ली
वहीं न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में दर्ज की गई एफआईआर में जिन 4 लोगों को आरोपी बनाया गया है उनके नाम इस प्रकार है
1. इनाइल हुसैन, उम्र-25 साल, निवासी- पहाड़ी नंबर-2, तैमूर नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, नई दिल्ली
2. अनवर काला, उम्र- 26 साल, निवासी- इंदिरा गांधी कैंप, पहाड़ी नंबर-2, तैमूर नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, नई दिल्ली
3. यूनुस, उम्र-40 साल, निवासी- पहाड़ी नंबर-2, तैमूर नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, नई दिल्ली
4. जुम्मन, उम्र-24 साल, निवासी- पहाड़ी नंबर-2, तैमूर नगर, न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी, नई दिल्ली