नाहन के दोसड़का में कार खाई में गिरी, किन्नौर निवासी कॉलेज छात्र की मौत.
1 min readयुवक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और कार गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है किसी बस के चालक ने कार को खाई में गिरी देखा। मौके पर बस में बैठे लोग वहां पहुंचे और 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। सुबह 9:15 बजे के आसपास 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और युवक को नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां व्यक्ति की पहले ही मौत हो चुकी थी। नाहन पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
हादसे में डॉ वाईएस परमार स्नातकोत्तर महाविद्यालय नाहन में पढ़ने वाले जिला किन्नौर निवासी पुष्पंकर पुत्र संजीव नेगी की मौत हो गई। युवक जिला किन्नौर की तहसील मोरंग के रारंग का निवासी बताया जा रहा है। हादसा नाहन के समीप दोसड़का में हुआ। बताया जा रहा है हादसा काफी खतरनाक था व युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
नाहन-कुमारहट्टी हाईवे 907ए पर सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।