कृष्णा अभिषेक ने उड़ाया नेहा कक्कड़ का मज़ाक, कहा- इंडियन आइडल में रोकर पैसे कमा रही हैं।
1 min readकपिल के घर नेहा कक्कड़, उनके भाई टोनी कक्कड़ और बहन सोनू कक्कड़ आने वाले हैं। यहां तीनों जमकर मस्ती करेंगे। तभी कपिल, नेहा से इंडियन आइडल की जज की कुर्सी पर बैठने को लेकर एक सवाल पूछेंगे।
कपिल शर्मा शो’ में हंसकर पैसा कमा रही हैं और नेहा ‘इंडियन आइडल’ में रो रोकर पैसा कमा रही हैं’। हालांकि कृष्णा ये बात मज़ाक में कहेंगे। इस पूरी बातचीत का वीडियो भोजपुरी सुपरस्टार आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। आम्रपाली भी इस वीकेंड कपिल के शो में मस्ती करती नजर आएंगी।
शो में और शो के अलावा भी उन्हें अक्सर किसी न किसी बात पर इमोशनल होते देखा गया है। ज्यादा इमोशनल होने की वजह से लोग उन्हें कई बार ट्रोल भी कर देते हैं। हाल में नेहा कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचेंगी और यहां भी उन्हें उनके ज्यादा रोने के लिए ट्रोल कर दिया जाएगा।
‘इंडियन आइडल 11′ की जज और बॉलीवुड सिंगर नेहा कक्कड़ को अक्सर उनके रोने की वजह से ट्रोल किया जाता है। नेहा जितनी खुशमिजाज़ हैं, उनती ही वो इमोशनल भी हैं।