December 13, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

घोषणा के बाद भी गोमतीनगर स्टेशन पर नहीं रुक रहीं ये महत्वपूर्ण ट्रेनें, ये वजह बनी बड़ा कारण

1 min read

गोमतीनगर के रहने वाले रत्नाकर द्विवेदी को अक्सर गोरखपुर की यात्रा करना पड़ता है। उनके घर के करीब में ही गोमतीनगर स्टेशन है। लखनऊ जंक्शन-गोरखपुर इंटरसिटी उनके सामने से रफ्तार भरते हुए गुबार उड़ाकर निकल जाती है। लेकिन यहां रुकती नहीं। इस ट्रेन को पकड़ने के लिए उनको चारबाग स्टेशन की करीब 14 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है। 

पूर्वोत्तर रेलवे ने छह प्लेटफार्मों वाला गोमतीनगर स्टेशन को विकसित करने पर 110 करोड़ रुपये खर्च कर दिए हैं। लेकिन इसका लाभ हजारों आम यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन गोमतीनगर स्टेशन पर जहां कई ट्रेनों को शिफ्ट नहीं कर सका है। वहीं लंबी दूरी की ट्रेनों को यहां एक मिनट का ठहराव भी नहीं मिल पा रहा है। गोरखपुर-वाराणसी कृषक एक्सप्रेस, राप्ती सागर एक्सप्रेस, गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस और गोरखपुर-हैदराबाद एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें हैं।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.