December 18, 2024

Sarvoday Times

Sarvoday Times News

उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा- सपा-बसपा और कांग्रेस के बीच तुष्टीकरण को बढ़ावा देने की रेस चल रही

1 min read

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने सपा बसपा और कांग्रेस पर एक साथ निशाना साधते हुए शुक्रवार को कहा कि इन तीनों पार्टियों के बीच तुष्टीकरण और असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने के लिए एक अलग तरह का ट्वेंटी-20 मैच चल रहा है। इनके बीच एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ सी मची हुई है। लखनऊ में दिनेश शर्मा ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने वक्तव्य में नई-नई बातों का उल्लेख किया है। उनके विधानसभा दल के नेता उनसे भी आगे निकल गए हैं और उपद्रवियों को सम्मान देने की बात कर रहे हैं। इस पर आश्चर्य नहीं हुआ क्योंकि ये लोग पूर्व में ही आतंकवादियों के मुकदमे वापस लेने का जो प्रयास किया गया था उस पर न्यायालय ने हस्तक्षेप किया था और खूंखार आतंकियों को सजा भी दी थी।

loading...
Copyright © All rights reserved. | Newsphere by AF themes.